कर्फ्यू में शराब की आपूर्ति करने वाला गिरफ्तार

शिमला । कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लगाए गए कर्फ्यू में जहां शराब के ठेके बंद हैं। वहीं कुछ लोग अवैध शराब की आपूर्ति करने में लगे हैं।
राजधानी शिमला की सदर थाना पुलिस ने  बुधवार देर रात कृष्णा नगर में एक व्यक्ति को अवैध शराब की 23 बोतलों के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके विरुद्ध आबकारी अधिनियम के साथ-साथ कर्फ्यू उल्लंघन के आरोप में भी प्राथमिकी दर्ज की है। आरोपित की पहचान कृष्णा नगर निवासी राजू के रूप में हुई है। 
शिमला के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रमोद शुक्ला ने गुरुवार को बताया कि आरोपित एक बोरी को पीठ पर लाद कर चला हुआ था। इस दौरान गश्त कर रही पुलिस ने आरोपित को रोककर बोरी की तलाशी ली और इससे देशी शराब की 23 बोतलें बरामद हुई। 
उन्होंने कहा कि आबकारी अधिनियम तथा आईपीसी की धाराओं 188 269, 270 के तहत मामला दर्ज कर आरोपित के विरुद्ध कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.