कांग्रेस प्रत्याशी की पुत्री ने कार्यकर्ता को नक्सल मामले में जेल भेजने की दी धमकी
दंतेवाड़ा । दंतेवाड़ा विधानसभा उपचुनाव की सरगर्मी तेज है। लिहाजा मतदान 23 सितम्बर को होगा। भाजपा और कांग्रेस दाेनों ही राजनीतिक पार्टियां प्रचार-प्रसार में जुट गई है। इसी कड़ी में कांग्रेस प्रत्याशी देवती कर्मा की बेटी तूलिका कर्मा ने अपने ही कार्यकर्ता अलनार निवासी पवन कर्मा को पार्टी के लिए क्षेत्र में प्रचार नही करने से नाराज होकर फ़ोन पर नक्सल मामले में जेल भेजने की धमकी दी है। वजह यह निकलकर सामने आई है कि पवन ने क्षेत्र में कांग्रेस के लिए प्रचार करने से मना कर दिया था। इसके बाद नाराज तूलिका ने पवन को फ़ोन कर उसे नक्सल मामले में जेल भेजने की धमकी दे डाली। जिसका कथित आडियो मंगलवार को वायरल हो गया है।