*किसानों ने गोविन्द कांडा और उनके समर्थकों को गुरूद्वारे से धक्के मारकर सही नहीं किया -चढूनी*

सिरसा । ऐलनाबाद में बीजेपी प्रत्याशी गोविंद कांडा और उसके समर्थकों को गुरुद्वारे से धक्के मार कर बाहर निकालने वाले प्रकरण की गुरनाम सिंह चढूनी ने निंदा की है। उन्होंने किसानों के इस विरोध के तरीके को गलत बताया है।गुरनाम चढूनी सिरसा के एक पैलेस में किसानों से मिलने के लिए पहुंचे। उन्होंने कहा कि ऐलनाबाद में किसानों के द्वारा विरोध का तरीका गलत था। किसानों के शांतिपूर्वक प्रदर्शन की अपील करते हुए कहा किसान मोर्चा ने किसी भी पार्टी का समर्थन नहीं किया है। साथ ही ये भी साफ कर दिया है की ऐलनाबाद में मोर्चे की ओर से कोई भी उम्मीदवार नहीं उतारा गया है।अभय चौटाला को लेकर उन्होंने कहा कि उन्हें अपने पद से इस्तीफा नहीं देना चाहिए था। बल्कि विपक्ष में रहकर सरकार के खिलाफ लड़ ना चाहिए था। चढूनी ने कहा की किसानों की तरफ से शांतिपूर्वक विरोध किया जायेगा।लेकिन अगर कोई अन्य संगठन अशांति फैलाता है तो उनकी कोई जिम्मेदारी नहीं होगी। साथ उन्होंने कहा किसान गांव -गांव जाकर लोगों से बीजेपी -जेजेपी को वोट न देने की अपील करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published.