कुपवाड़ा जिले की नियंत्रण रेखा के समीप आतंकियों से सुरक्षाबलों की मुठभेड़

कुपवाड़ा।  कुपवाड़ा जिले की नियंत्रण रेखा के समीप बसे जमगुंड इलाके में छिपे आतंकियों तथा सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। इससे पहले आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर तलाशी अभियान शुरू किया गया था। माना जा रहा है कि यह आतंकी नियंत्रण रेखा पार कर जंगल के रास्ते भारतीय सीमा में दाखिल हुए हैं। जिसके बाद से सेना तथा अन्य सुरक्षाबलों ने इन्हें मार गिराने का अभियान शुरू किया है। सूत्रों के अनुसार पांच से छह आतंकी सुरक्षाबलों के घेरे में हैं। बुधवार को कुपवाड़ा जिले की नियंत्रण रेखा के नजदीक जामगुंड इलाके के जंगली रास्ते से सेना को आतंकियों के क्षेत्र में प्रवेश होने की पुख्ता सूचना प्राप्त हुई। सूचना प्राप्त होते ही सेना तथा अन्य सुरक्षाबलों ने बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया। तलाशी अभियान के दौरान वहां छिपे आतंकियों ने सुरक्षाबलों को नजदीक आते देख गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड शुरू हो गई। बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों ने पांच से छह आतंकियों को अपने घेरे में लिया हुआ है। वहीं खराब मौसम के इस दौरान बाधा बन रहा है। सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ वाले स्थान पर आने जाने वाले सभी रास्ते सील कर दिए हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.