केजरीवाल और सिसोदिया ने विधानसभा सदस्य के तौर पर ली शपथ

नई दिल्ली । दिल्ली विधानसभा का तीन दिवसीय सत्र सोमवार को शुरू हुआ, जिसमें मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने विधानसभा सदस्य के तौर पर शपथ ली। इस दौरान पक्ष और विपक्ष के सदस्यों ने भी शपथ ली। हाल में हुए विधानसभा चुनाव में जीत के बाद आम आदमी पार्टी (आप) ने तीसरी बार दिल्ली में सरकार बनाई है। सरकार गठन के बाद विधानसभा का यह पहला सत्र है। अस्थायी विधानसभा अध्यक्ष नियुक्त किए गए मटिया महल के विधायक शोएब इकबाल ने शपथ ग्रहण की कार्यवाही का संचालन किया। आज के बाद में नये विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव किया जाएगा। इससे पहले भाजपा से नवनिर्वाचित विधायक रामवीर सिंह बिधूड़ी को दिल्ली विधानसभा का नेता प्रतिपक्ष चुना। बिधूड़ी बदरपुर विधानसभा सीट से भाजपा के विधायक हैं।वहीं दिल्ली विधानसभा की कमान फिर से शाहदरा से निर्वाचित विधायक राम निवास गोयल को मिल सकती है। गोयल का नाम लगभग फाइनल हो गया है। राम निवास गोयल के साथ विधानसभा के उपाध्यक्ष का पद फिर से राखी बिड़ला को दिया जाएगा। अभी चुनाव की प्रक्रिया अपनाई जाएगी लेकिन इस पद के लिए केवल गोयल और राखी बिड़ला का ही नामांकन हुआ है। रामनिवास गोयल पिछली सरकार में भी विधानसभा के अध्यक्ष रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) को 62 और भाजपा को आठ सीटें मिली थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.