कोयला खदान हादसा: 40 घंटे बाद 1 खनिक जिंदा मिला, 4 शव बरामद

इस्लामाबाद । बलूचिस्तान के देगारी इलाके में कोयले की खदान में फंसे 11 खनिकों को बचाने का काम 40 घंटों से जारी है। राहतकर्मियों ने मंगलवार को एक खनिक को जिंदा बाहर निकाला है और चार के शव बरामद किए हैं। हालांकि खान में फंसे  छह लोगों की तलाश अभी भी जारी है।

समाचार पत्र डॉन के मुताबिक प्रांतीय आपदा प्रबंधन विभाग के  महानिदेशक इमरान खान जरकून ने इस बात की पुष्टि की है कि जांच अभियान के दौरान एक खनिक को जिंदा बचा लिया गया है, जबकि चार अन्य के शव बरामद हुए हैं। उन्होंने यह विश्वास दिलाया कि जब तक छह और खनिकों का पता नहीं लगा लिया जाता है, तब तक राहत कार्य जारी रहेगा।

उल्लेखनीय है कि रविवार को हजारों फीट गहरी खदान में जहरीली गैस जमा होने के कारण 11 मजदूर उसमें फंस गए थे। खान और खनिज विकास मंत्री शफकत फैयाज का कहना है कि खदान में फंसे मजदूरों को बचाने के लिए प्रशासन भरपूर प्रयास कर रहा है। बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री जाम कमल एलयानी ने भी मामले की जानकारी ली है और प्रांतीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को निर्देश दिए हैं कि खनिकों को सकुशल बचा लिया जाए।  

Leave a Reply

Your email address will not be published.