कोलंबो बम धमाकों में भारतीय मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 6

कोलंबो/ नई दिल्ली । ईस्टर के दिन रविवार को श्रीलंका में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों में कुल छह भारतीय नागरिकों की मौत की पुष्टि हो गई है। इससे पहले चार भारतीय नागरिकों के मरने की खबर थी। यह जानकारी सोमवार को अधिकारिक सूत्रों से मिली। 

अधिकारियों के मुताबिक, मृतक की पहचान केरल की राजसेना और उसके पति के रूप में हुई है। वह छुट्टियां मनाने और रिश्तेदारों से मिलने आईं थीं। वे केरल के कासरगोड के रहने वाले थे,लेकिन अब दुबई में रहते थे। 

केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने एस राजसेना के आत्मघाती हमले में हुई मौत पर गहरा दुख प्रकट किया। केरल सरकार की एजेंसी के एक प्रवक्ता ने बताया कि केरल सरकार राजसेना के शव को भारत लाने के लिए कोलंबो में मौजूद भारतीय उच्चायुक्त के संपर्क में है।

उल्लेखनीय है कि श्रीलंका में रविवार को हुए ताबड़तोड़ आठ बम धमाकों में 290 लोगों की मौत की पुष्टि हो गई है और 500 से ज्यादा लोग घायल हैं। इनमें से अधिकांश विस्फोट राजधानी कोलंबो में हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.