क्योटो के एनिमेशन स्टूडियो में व्यक्ति ने लगाई आग, 10 लोगों की मौत
टोक्यो । क्योटो शहर में गुरुवार सुबह एक व्यक्ति ने तरल पदार्थ छिड़ककर एनिमेशन स्टूडियों में आग लगा दी। आग लगने से 10 लोगों की मौत हो गई और 40 लोग घायल हुए हैं। यह जानकारी स्थानीय पुलिस ने दी।
क्योडो न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक क्योटो एनिमेशन को स्टूडियो की तीन मंजिला इमारत से दूसरे माले पर से कई शव बरामद हुए। स्थानीय समय के अनुसार आग 10.30 मिनट पर लगी। पुलिस को घटनास्थल से चाकू भी बरामद हुए हैं। यह कंपनी पॉपुलर एनिमेशन सीरिज के ऑन के लिए जानी जाती है। पुलिस ने बताया कि जिस 40 वर्ष के आदमी ने आग लगाई थी वो घायलों में शामिल है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।