खड़े ट्रक से पिकअप टकराई, 8 आर्केस्ट्रा कलाकार घायल

जौनपुर। मुंगरा बादशाहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सुजानगंज मार्ग पर रायपुर गांव के निकट सोमवार तड़के सड़क के किनारे खड़े एक ट्रक से एक पिकअप टकरा गई। हदसे में पिकअप सवार आठ आर्केस्ट्रा कलाकार घायल हो गए। इनमें चार युवतियां भी शामिल हैं। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। सभी घायलों को जिला चिकत्सालय में भर्ती कराया गया है।

पुलिस के अनुसार दुर्घटना में घायल सभी लोग आर्केस्ट्रा कलाकार हैं। देर रात ये लोग एक कार्यक्रम से घर लौट रहे थे। घायलों में ज्योति (30), पूजा (28) निवासी मछलीशहर, बंजारी (26), जिया (21) निवासी दुर्ग मध्य प्रदेश , गोविंद (32), मटरी (26), सचिन (30) और  प्रधान (28) निवासी सुजानगंज शामिल हैं। इस सभी को सामुदायिक अस्पताल सतहरिया लाया गया, जहां से जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। सभी कलाकार पवांरा में एक कार्यक्रम संपन्न कर सुजानगंज लौट रहे थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.