गांव तिगड़ाना में जिला स्तरीय उत्सव कार्यक्रम में किसानों को दी मिलेट्स के प्रयोग की जानकारी

जिला स्तरीय उत्सव कार्यक्रम में किसानों को मोटे अनाज बारे किया जागरूक

भिवानी। कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा मंगलवार को गांव तिगड़ाना में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन- पोषक अनाज स्कीम के तहत जिला स्तरीय उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रतिनिधि चेयरमैन एवं एमसी पार्षद भवानी प्रताप सिंह बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता कृषि विभाग के उप निदेशक डा. आत्मा राम गोदारा ने की। अतिथि ने किसानों को इस कार्यक्रम बारे अपनाने का आह्वïान किया और अपने विचार व्यक्त किए। जिला स्तरीय कार्यक्रम में उप निदेशक डा. गोदारा ने वर्ष 2023 को मिलेट वर्ष मनाए जाने बारे विस्तार से जानकारी दी। इसके अलावा उन्होंने मोटे अनाज में पये जाने वाले पोषक तत्व, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, मेरी फसल-मेरा ब्यौरा, फसल विविधिकरण सहित कृषि विभाग द्वारा संचालित विभिन्न स्कीमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

पशु पालन वैज्ञानिक डॉ. आनंद, विषय विशेषज्ञ डा. शमशेर, डा. विरेन्द्र भाकर, कृषि अधिकारी डा. संजय मेचू, स्टाफ नर्स शर्मिला ने इस साल मनाये जा रहे मिलेट वर्ष 2022-23 के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि बाजरा, रागी व अन्य मोटे अनाज के महत्व एवं उनमें पाये जाने वाले पोषक तत्वों के बारे में, मोटे अनाज एवं अन्य फसलों में लगने वाले कीट एवं बीमारियों के बारे, मोटे अनाज से बनने वाले उत्पादों के बारे में जैसे कि बाजरे से बिस्कुट एवं लड्डू बनाने की विधि तथा उनकी गुणवत्ता के बारे में, किसानों को पशु पालन की विभिन्न स्कीमों एवं पशुओं में होने वाली मुख्य बीमारियों एवं उनके निदान तथा पशुओं के उचित रखरखाव के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने किसानों को मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण करवाने, बाजरा विविधिकरण स्कीम, मेरा पानी मेरी विरास्त एवं अन्य स्कीमों के बारे में किसानों को विस्तार से बताया। उन्होंने नैनो यूरिया, ड्रान द्वारा फसलों पर स्प्रै सहित अन्य प्रगतिशील किसानों द्वारा अपनाई गई तकनीकी बारे विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर उप चेयरमैन सतेन्द्र मोर, खंड भिवानी ब्लॉक समिति के चेयरमैन सीमा शर्मा, सरपंच डा. सुरेन्द्र सिंह, पूर्व सरपंच नेत्रपाल, सुर्या, राजेश, नरेन्द्र, एपल, सुरेन्द्र नम्बरदार, डा. संजय मक्कड़, डा. बलबीर शर्मा, डा. सत्यबीर शर्मा, डा. बिनेश गोयत, डा. राकेश रोहिला, किसान तथा कृषि विभाग के जिला भिवानी में कार्यरत सभी बीटीएम, एटीएम एवं कृषि सुपरवाईजरों ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.