गाजियाबाद : 25 हजार का इनामी बदमाश मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

गाजियाबाद। पुलिस ने बीते छह सितम्बर को मसूरी पुलिस की कस्टडी से फरार 25 हजार के इनामी बदमाश को बुधवार देररात मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान पुलिस की गोली से बदमाश घायल हो गया। उसके कब्जे से स्कूटी, तमंचा और कारतूस बरामद हुई। इस मामले में बदमाश को भगाने में सहायता करने के मामले में पुलिस ने बुधवार दोपहर तीन परिजनों को भी गिरफ्तार किया था। गुरुवार सुबह एसपी देहात नीरज जादौन ने बताया कि सूचना मिली थी कि छह सितंबर को मसूरी थाना की पुलिस अभिरक्षा में फरार बदमाश मोहसिन नायफल रोड के पास वेव सिटी चौकी क्षेत्र में स्कूटी पर सवार होकर किसी वारदात को अंजाम देने के लिए आ रहा था। इसी के आधार पर पुलिस ने उसे मौके पर पहुंचकर घेर लिया। पुलिस से घिरा देखकर बदमाश ने पुलिस टीम पर फायर शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में बदमाश पुलिस की गोली लगने वहीं गिर पड़ा जिसे पुलिस गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल घायल बदमाश अस्पताल में भर्ती है।

एसपी देहात ने बताया कि एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने आरोपित मोहसिन के बीते छह सितम्बर को मसूरी पुलिस की कस्टडी से फरार होने पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। वह उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड का सक्रिय बदमाश है तथा कई आपराधिक वारदातों को अंजाम दे चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.