गुवाहाटी में 36 क्विंटल आम जब्त, दो व्यवसायी गिरफ्तार
गुवाहाटी। गुवाहाटी के फैंसी बाजार में मंगलवार की सुबह खाद्य सुरक्षा विभाग ने अभियान चलाते हुए कार्बाइड से पकाए गए 36 क्विंटल आम जब्त कर मौके पर ही उसे नष्ट कर दिया। इस मामले में पुलिस ने दो व्यवसायियों को गिरफ्तार किया है, जबकि दो अन्य आरोपित फरार हो गए। फूड एण्ड सेफ्टी विभाग के डेजिगनेटेड ऑफिसर एलआर नोंग्पोई के नेतृत्व में मंगलवार की सुबह छह सदस्यीय एक टीम ने फैंसी बाजार में एक अभियान चलाया। इस दौरान कार्बाइड से पकाए गए 36 क्विंटल आम जब्त कर उसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। साथ ही लोगों के जीवन से खिलवाड़ करने के आरोप में व्यवसायी चित्तरंजन रॉय और शेख नुरुल इस्लाम को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि दो व्यवसायी भागने में सफल रहे। यह अभियान अगले अंबुवासी मेले तक जारी रहेगा। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
उल्लेखनीय है कि रमजान माह और अंबुवासी मेले के चलते कुछ फल व्यवसायी अधिक आमदनी के लिए फलों को पकाने के लिए रसायन का प्रयोग करते हैं, जो लोगों के लिए हानिकारक है। फिलहाल, खाद्य विभाग की इस कार्रवाई से अवैध फल कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है।