गोण्डा बैंक डकैती कांड का वांछित इनामी ओमवीर मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार
पैर में गोली लगने से हुआ घायल, जिला अस्पताल में चल रहा इलाज
मथुरा । जिले की थाना गोविन्द नगर पुलिस एवं स्वाट टीम ने बीती रात मोटरसाइकिल से वृंदावन जा रहे बावरिया गैंग के एक लाख रुपये के इनामी बदमाश ओमवीर को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। बदमाश के पैर में गोली लगी है, उसका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।
एसपी सिटी अशोक कुमार मीणा ने मंगलवार को बताया कि 2017 से बैंक डकैती के बाद से पुलिस को इस शातिर की तलाश थी। उन्होंने बताया कि सोमवार देर रात करीब डेढ़ बजे थाना गोविन्द नगर प्रभारी एसपी सिंह एवं स्वाट प्रभारी हरवेन्द्र मिश्रा ने बिरला मंदिर के संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार को रोकने का प्रयास किया लेकिन उसने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जबावी फायरिंग में बदमाश के बायें पैर में गोली लगी और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार बदमाश एक लाख रुपये का इनामी ओमवीर उर्फ पप्पू पुत्र रधुवीर उर्फ शैतान सिंह उर्फ बाबू लाल है। उसे जिला अस्पताल उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। एसपी सिटी ने बताया कि गोंडा जनपद में 2017 में हुई बैंक डकैती में गार्ड की हत्या कर बैंक से 50 लाख कैश लूट के बाद से ओमवीर फरार चल रहा था। पुलिस इसके लूटकांड के सभी साथियों को गिरफ्तार कर चुकी थी, लेकिन यह लगातार चकमा दे रहा था। पकड़े गये बदमाश के गैंग पर यूपी, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली में कई मुकदमे दर्ज हैं। इस गैंग का कई राज्यों में आतंक रहा है। पकड़े गये बदमाश के कब्जे से पुलिस ने अवैध हथियार, कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद की है। पुलिस इनामी बदमाश का और भी आपराधिक इतिहास खंगालने में लगी है।