गोरेगांव में धर्मा प्रोडक्शन के गोदाम में लगी आग
मुंबई। मुम्बई के पश्चिम उपनगर गोरेगांव में स्थित धर्मा प्रोडक्शन के गोदाम में मंगलवार रात 2.30 बजे आग लग गई। सूचना पर दमकल विभाग की 12 गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची और कुछ घंटे में आग पर काबू पा लिया। इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन गोदाम का सारा सामान खाक हो गया है।
दमकल विभाग के कंट्रोल रूम से बताया गया कि पश्चिम उपनगर के गोरेगांव में कामा इंडस्ट्रियल इस्टेट है, जहां धर्मा प्रोडक्शन का यह गोदाम है। इस इलाके में कई और कंपनियां और गोदाम हैं। सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात 2.30 बजे लगी। इस आग पर दमकल विभाग के कर्मियों ने समय रहते काबू पा लिया है