घेराव की धमकी के बाद केआरएस बांध की सुरक्षा बढ़ाई

रैयत संघ की धमकी के बाद बांध पर पर्यटकों के प्रवेश पर लगा प्रतिबंध
मैसूरु । रैयत संघ की कृष्णाराज सागर (केआरएस) बांध की घेराबंदी करने की धमकी के बाद पुलिस ने शुक्रवार को बांध के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी है। यह बांध मंड्या जिले के श्रीरंगपट्टन तालुक में है। किसान अपनी फसलों को बचाने के लिए कावेरी और हेमावती नदी से नहरों में पानी छोड़े जाने की मांग कर रहे हैं। राज्य के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी पानी छोड़ने से इनकार कर चुके हैं क्योंकि उनका कहना है कि इस मामले में केंद्र सरकार ही निर्देश जारी कर सकती है।

किसान संघ के तत्वावधान में स्थानीय किसान नहरों में पानी छोड़ने की मांग को लेकर पिछले एक सप्ताह से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। रैयत संघ की धमकी के बाद अधिकारियों ने शुक्रवार को बांध पर पर्यटकों के प्रवेश को प्रतिबंधित कर दिया। एहतियात के तौर पर बांध के आसपास वाहनों के आवागमन पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि बीते मंगलवार को प्रदर्शनकारी किसानों ने मंत्री डी शिवकुमार की गाड़ी रोकी और उनके समक्ष अपनी मांगों को रखी थी। राज्य के उपमुख्यमंत्री जी परमेश्वर भी पिछले दिनों प्रदर्शनरत किसानों से मुलाकात कर चुके हैं। रैयत संघ की धमकी के बाद बांध पर कड़ी सुरक्षा की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.