चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड द्वारा शहर की पुनर्वास कॉलोनियों में किए जा रहे सर्वे को लेकर भाजपा का प्रतिनिधिमंडल बोर्ड के सीईओ से मिला

चंडीगढ़। चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड द्वारा शहर की पुनर्वास कॉलोनियों में किए जा रहे सर्वे को लेकर भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेश उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह बबला के नेतृत्व में हाउसिंग बोर्ड के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर यशपाल गर्ग से मिला व पुनर्वास कॉलोनीयो में रह रहे गरीब व्यक्तियों को बेवजह तंग न किए जाने की मांग की।
प्रतिनिधिमंडल में प प्रदेश उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह बबला के साथ प्रदेश महामंत्री रामवीर भट्टी ,प्रदेश प्रवक्ता कैलाश चंद जैन , जिला उपाध्यक्ष स्वाराज उपाध्याय, मंडल अध्यक्ष रणजीत सिंह के अलावा राजेश पासवान सियाराम व धनास कालोनी, राम दरबार कालोनी, सेक्टर 56 आदि की कॉलोनी के प्रतिनिधि भी शामिल थे ।
उक्त जानकारी देते हुए भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कैलाश चंद जैन ने बताया कि इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व पार्षद देवेंद्र सिंह बबला ने कहा कि इन मकानों में गरीब लोग रहते हैं उन्होंने मकानों की कीमत देकर ये मकान लिए हैं इसमें इन गरीब व्यक्तियों का कोई कसूर नहीं है इन्होंने अलॉटमेंट की शर्तों का उल्लंघन नहीं किया है। उलंघन मकान बेचने वाला करके गया है इसलिए अगर बोर्ड चाहे तो बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर सकते है लेकिन जिन गरीब व्यक्तियों ने पैसे देकर घर खरीदे हैं उनको बेघर ना जाए।
प्रदेश महामंत्री रामवीर भट्टी ने बोर्ड द्वारा करवाए जा रहे सर्वे को रोकने की मांग की ताकि गरीब व्यक्तियों को उनके सर पर लटक रही तलवार से राहत मिल सके।
वही प्रदेश प्रवक्ता कैलाश चंद जैन ने इसके लिए बोर्ड द्वारा कोई स्कीम लाये जाने की मांग की । उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा अलाट की गई संपत्ति को ट्रांसफर करने अथवा बेचने पर अलॉटमेंट के 15 वर्षों तक का लॉकइन पीरियड होता है उसके बाद ट्रांसफर फीस देकर प्रॉपर्टी ट्रांसफर करने की इजाजत दे दी जाती है । इसी प्रकार हाउसिंग बोर्ड द्वारा भी इन मकानों के अलॉटमेंट के 15 वर्षों के बाद ट्रांसफर फीस लेकर इन मकानों को ट्रांसफर करने की इजाजत दे दी जानी चाहिए। इस सम्बंध में एकमुश्त योजना बनाकर इन गरीब व्यक्तियों को राहत दी जानी चाहिए ।
चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफीसर यशपाल गर्ग ने सबकी बात ध्यान से सुनी व प्रतिनिधिमंडल का पक्ष उच्च अधिकारियों के सामने रखकर मामले में उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.