चक्का जाम करने वाले वकीलों के खिलाफ मामला दर्ज

शिमला । राजधानी शिमला के बंधित एवं प्रतिबंधित मार्गों पर वाहनों को रोके जाने के विरोध में सोमवार को उपनगर बालूगंज में वकीलों द्वारा चक्का जाम किए जाने पर शिमला पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पुलिस थाना बालूगंज में दर्ज मामले में पुलिस ने प्रदेश हाईकोर्ट एवं जिला बार संघ के प्रधान सहित विभिन्न वकीलों को नामजद किया है।
वकीलों के चक्का जाम से बालूगंज-टूटू और बालूगंज-समरहिल सड़क मार्ग पर दो घंटे से ज्यादा समय तक बाधित रहा था। इस चक्का जाम के कारण स्थानियों लोगों विशेषकर स्कूली छात्रों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी थी। प्रदर्शकारी वकीलों पर बालूगंज थाना प्रभारी के साथ बदसलूकी और जान से मारने की धमकी का भी आरोप है।
जिला पुलिस अधीक्षक ओमा पति जंबाल ने मंगलवार को बताया कि पुलिस ने प्रदर्शनकारी अधिवक्ताओं के खिलाफ चक्का जाम करने और थाना प्रभारी के साथ दुर्व्यवहार करने को लेकर आईपीसी की धाराओं-341, 143,  147, 148, 149, 353, 504 व 506 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.