कालका – शिमला रेल मार्ग बहाल

सोलन । राष्ट्रीय धरोहर रेल मार्ग कालका – शिमला रेल लाईन जो बुधवार दोपहर से मलबा आने के कारण बन्द पड़ी थी, जिसे वीरवार सुबह तक खोल दिया गया । कालका से शिमला के लिए जाने वाली पहली रेल गाड़ी सही सलामत शिमला पहुंच गई है ।
बुधवार दोपहर को इस कालका-शिमला रेलवे मार्ग पर परवाणु और कालका के बीच मार्ग अवरुद्ध हो गया था। एक छोटे से स्थान सीताराम खेड़ा में रेलवे लाइन के ऊपर बने मकान का डंगा गिरने के कारण मलबा रेलवे लाईन पर आ गिरा था । जिससे सभी रेल गाड़ियां बाधित हो गई थी । 
रेल गाड़ी से सफर कर रहे यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। मलबा तो रेल विभाग द्वारा साफ कर दिया गया था, परन्तु बरसात की बारिश के कारण उस रिहायशी मकान की नींव जो ढंगे पर टिकी थी अब कमजोर पड़ रही है । इससे मकान को भी खतरा पैदा हो गया है। जिससे खतरा अभी टला नहीं है और किसी भी वक्त कालका – शिमला रेल मार्ग अवरुद्ध होने की आशंका जताई जा रही है ।
रेलवे विभाग मुस्तैदी से इस स्थिति से निपटने को तैयार है और कही भी मार्ग अवरुद्ध होता है तो विभाग के कर्मचारी तुरन्त उसे खोल देंगे, ये बात रेलवे विभाग के अधिकारियों ने बताई है । 

Leave a Reply

Your email address will not be published.