हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश, नदी-नाले उफान पर

शिमला । हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से नदी और खड्ड (नाले) उफान पर हैं। राजधानी शिमला और आसपास के क्षेत्रों में शनिवार देररात से शुरू तेज बरसात रविवार दोपहर तक जारी रही। हाइवे और सम्पर्क मार्गों पर भूस्खलन का खतरा बढ़ गया है।
सतलुज और ब्यास सहित कई सहायक नदियों का जलस्तर काफी बढ़ गया है। प्रशासन ने लोगों को नदियों के किनारों पर न जाने की हिदायत दी है। मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों के दौरान भी मैदानी तथा मध्यवर्ती इलाकों में गरज के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि धर्मशाला में 44, हमीरपुर में 37, पांवटा साहिब में 27, सुंदरनगर में 21, पालमपुर में 17, मंडी में 12 और शिमला में 11 मिली मीटर बारिश रिकॉर्ड की गई।
शिमला में सोमवार सुबह न्यूनतम तापमान 15.6, सुंदरनगर में 19.6, भुंतर में 18, कल्पा में 10.9, धर्मशाला में 18.4, ऊना में 23.3, नाहन में 15.7, केलांग में 9.8, पालमपुर में 17, सोलन में 16, मनाली में 12.6, कांगड़ा में 19.9, मंडी में 18, बिलासपुर में 20.6, हमीरपुर में 20.8, चम्बा में 19.5 और डलहौजी में 14 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.