चाकू की नोक पर जोमैटो ब्वॉय के साथ लूटपाट, आरोपितों की तलाश में जुटी पुलिस
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में जोमैटो डिलीवरी ब्वॉय के साथ लूटपाट की वारदात का मामला सामने आया है। शहर के खमतराई थाना स्थित मीनू पेट्रोल पंप के पास तीन अज्ञात एक्टिवा सवार लुटेरों ने चाकू की नोक पर मारपीट कर डिलेवरी बैग, एक ओप्पो कंपनी का मोबाइल फोन और 12 हजार रुपये नकदी लूटकर फरार हो गए। पीड़ित डिलीवरी ब्वॉय जितेंद्र साह सड्डू का रहने वाला है। फिलहाल पुलिस लूट का मामला दर्ज कर अज्ञात आरोपितों की तलाश में जुटी है।
उरला सीएसपी अभिषेक माहेश्वरी के अनुसार जोमैटो के डिलीवरी ब्वॉय जितेंद्र साह के साथ लूट की घटना सोमवार की देर रात करीब 11.30 बजे हुई है। जब डिलीवरी ब्वॉय खमतराई के मीनू पेट्रोल पंप के पास से गुजर रहा था, तभी एक्टिवा सवार 03 लोगों ने उसे रोककर ढाबे का पता पूछा, फिर उसके साथ मारपीट कर दिया। इसके बाद पीड़ित का डिलीवरी बैग, मोबाइल फोन और नकदी 12 हजार रुपये छीनकर भाग गए। फिलहाल खमतराई पुलिस पीड़ित युवक के रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर तीनों अज्ञात आरोपितों की तलाश में जुटी है।