चारधाम यात्रियों को गुलाब देकर स्वच्छता की अपील
ऋषिकेश । चारधाम यात्रा पर जाने वाले यात्रियों को स्पर्श गंगा के सदस्यों ने मंगलवार को गुलाब का फूल देकर स्वच्छता बनाए रखने की अपील की। नमामि गंगे व स्पर्श गंगा की संयोजक सरोज डिमरी के नेतृत्व में यात्रा पर जाने वाले सभी यात्रियों को गुलाब का फूल देकर उन्हें तीर्थ स्थलों पर पॉलिथीन का प्रयोग न किए जाने व गंदगी नहीं फैलाए जाने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर नगर पार्षद रीना शर्मा, मीनाक्षी मैथानी, कविता ध्यानी, कोमल राजपूत मोनिका गर्ग, दर्शनी देवी, कांता शर्मा व संजय कुमार सहित अन्य लोग भी उपस्थित रहे।