चार प्रकार के कूड़े को अलग-अलग करके ही नगर निगम की गाड़ी को दें : एमओएच इंस्पेक्टर

चंडीगढ़| नगर निगम चंडीगढ़ द्वारा दो दिवसीय तीज महा उत्सव मेला का आयोजन किया गया | जिसमें मुख्य अतिथि रूप में चंडीगढ़ की महापौर सरबजीत कौर एवं नगर आयुक्त आनंदिता मित्रा ने शिरकत की | इस मेले में अनेकों स्टॉल लगाए गए जिनमें से एक स्टॉल निगम के एम ओ एच विंग और एस बी एम द्वारा लगाया गया |अपनी ड्यूटी का निर्वहन करते हुए इंस्पेक्टर दविंदर रोहिल्ला ने मुख्य अतिथि एवं अन्य लोगों को केवल एक बार प्रयोग होने वाले प्लास्टिक एवं 4 प्रकार के कूड़े(गिला,सुखा,रसायनिक,सेनेटरी)और कंपोस्टिंग मतलब (गीले कूड़े से घर पर ही खाद बनाना) से संबंधित संपूर्ण जानकारी से लोगों को अवगत कराया | रोहिल्ला ने मेले में आने वाले हर व्यक्ति से प्रार्थना की सभी लोग चार प्रकार के कूड़े को अलग-अलग करके ही नगर निगम की गाड़ी को दें इस अभियान को सफल बनाने के लिए हर आदमी को अपना सहयोग देना चाहिए | लोगों ने नगर निगम की इस पहल का स्वागत किया | आसपास के इलाकों से आये लोगों ने मेले में खूब मनोरंजन किया |

Leave a Reply

Your email address will not be published.