चीन और बांग्लादेश ने किए कई समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर
बीजिंग। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना चीन के दौरे पर हैं। उन्होंने गुरुवार को अपने चीन समकक्ष ली केकियांग से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने परस्पर मुद्दों पर चर्चा करने के बाद कई समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर भी किए। यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट से मिली।
वेबसाइट बीडी न्यूज 24 की रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों नेताओं की मुलाकात ग्रेट हाल ऑफ पीपुल में स्थानीय समय 11 बजे हुई। इससे पहले यहां पहुंचने पर चीनी प्रधानमंत्री ली केकियांग ने हसीना का भव्य स्वागत किया। उन्हें गारद की सलामी भी दी गई। इसके बाद दोनों ने वार्ता शुरू की। यह बातचीत करीब आधे घंटे तक चली।
विदित हो कि चीन के दौरे पर हसीन की पुत्री और राष्ट्रीय सलाहकार समिति की अध्यक्ष साइमा वाजिद हुसैन भी उनके साथ हैं।