चुनाव जीती तो जिला अदालत में बनाए जाएंगे नए चैंबर

 चंडीगढ़। चंडीगढ़ लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी व शिरोमणि अकाली दल की संयुक्त प्रत्याशी किरण खेर ने कहा है कि जिला अदालत में नए चैंबरों का निर्माण बेहद जरूरी हो गया है। दोबारा चुनाव जीतने के बाद वह इस मांग को पहल के आधार पर पूरा किया जाएगा। इसके साथ ही उनकी जो मल्टीलैवल पार्किंग बनाने सहित अन्य मांगे हैं उसे भी पूरा करवाऊंगी क्योंकि सभी जायज मांगे हैं। किरण खेर बुधवार को सेक्टर-43 स्थित जिला अदालत परिसर में वकीलों से मुलाकात कर रही थी। खेर ने वकीलों के समक्ष अपना पांच साल का रिपोर्ट कार्ड पेश करते हुए वोट की अपील की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के उम्मीदवार पवन बंसल ने हमेशा मेट्रो की बात की है पर उसे कभी पूरा नहीं किया क्योंकि यह बंसल का एक चुनावी मुद्दा है। खेर ने कहा कि सिटी को मिनी बसों की जरूरत है। उसे शुरू किया जाएगा । सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को इंग्लिश मीडियम में शिक्षा मिले, इसके लिए भी वह दोबारा सासंद बनने पर प्रयास करेंगी।  
इस अवसर पर एडवोकेट परमिंदर राणा ने कहा कि किरण खेर के कार्यकाल के दौरान यहां सोलर प्लांट लगाने जैसे कई विकास कार्य हुए हैं।  वरिष्ठ अधिवक्ता ए.एस. चाहल ने कहा कि खेर के कार्यकाल के दौरान चंडीगढ़ में अफसरशाही की कार्यप्रणाली में बदलाव आया है। जिसके लिए वह बधाई की पात्र हैं। इस अवसर पर पार्षद महेश इंदर सिद्धू, डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन प्रेजीडेंट एनके नंदा, पूर्व मेयर आशा जयसवाल, अशोक चौहान, अजय जग्गा भी मौजूद थे तथा उन्होंने खेर को अपने समर्थन का वादा किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.