चंडीगढ़ के बेरोजगार युवाओ को पंजाब हरियाणा में सरकारी नौकरी के साथ चंडीगढ़ की नौकरियों में 85 % रिजर्वेशन दिलवाएंगे – चंडीगढ़ की आवाज पार्टी (कैप)

चंडीगढ़:  चंडीगढ़ की आवाज पार्टी (कैप) के लोक सभा उम्मीदवार ने चंडीगढ़ के लोगो की समस्याए “सुनो सुनाओ मुद्दा बताओ” अभियान के तहत जानने के लिए CTU की लोकल बसों में सफर किया | सफर के दौरान लोगो ने अपनी विभिन्न समस्याओ को अविनाश सिंह  शर्मा के सामने रखा| बस में युवाओ ने बेरोजगारी की समस्या को प्रमुखता से रखा | चंडीगढ़ में पढ़े लिखे बेरोजगार युवाओ की तादात बढ़ती चली जा रही है |इस पर अविनाश सिंह  शर्मा ने कहा की उनकी पार्टी इस गंभीर विषय के लिए एक रोड मैप के साथ तैयार है | उन्होंने युवाओ को भरोसा दिलवाया की नौकरी के अवसर प्रदान करने के लिए उनकी पार्टी कई योजनाओं को लागु करेगी | चंडीगढ़ के रिहाइशी प्रमाण पत्र (Domicile) को पंजाब और हरियाणा में मान्यता दिलवा कर चंडीगढ़ के युवाओ को पंजाब और हरियाणा की सरकारी नौकरियों में भी रोजगार के अवसर प्रदान करवाएगी और इसके इलावा चंडीगढ़ के युवाओ को चंडीगढ़ की सरकारी नौकरियों में 85% रिजर्वेशन दिलवाएगी| 

यात्रियों ने सबसे बड़ी समस्या बस स्टॉप की कमी को बताया | उनका कहना था की कई वर्षो से स्मार्ट सिटी के स्मार्ट बस स्टॉप बनाने के नाम पर चंडीगढ़ के विभिन्न इलाको में बस स्टॉप को तोडा गया था और उनका कई वर्षो से निर्माण नहीं हुआ है, जिसके कारण यात्रियों को बहुत परेशानी होती है | गर्मी के मौसम में बुजुर्गो और महिलाओं को धुप में खड़ा रहना पड़ता है जिसके कारण बहुत से लोग चक्कर खा कर बेहोश भी हो जाते है| अविनाश सिंह  शर्मा ने उनको वादा किया की अगर वह सांसद बनते है तो वह 3 महीने के अंदर चंडीगढ़ में सभी बस स्टॉप का निर्माण करेगा | सुखदेव सिंह निवासी डड्डू माजरा ने बताया की सभी पार्टिया और उनके नेता मेट्रो और मोनो रेल चलाने की बाते कर रहे है मगर चंडीगढ़ की स्थापना से लेकर अब तक किसी भी सांसद ने उनके गांव डड्डू माजरा तक बस सेवा मुहैया नहीं करवाई है | शर्मा ने लोगो से वादा किया की सांसद बनने पर लोगो से पूछ कर लोगो की जरूरत के हिसाब से बस रुट लागु करवाऊंगा और बसों की तादात भी बढ़ाएगा और ये छोटा सा काम पहल के आधार पर करवाऊंगा| लोगो ने चंडीगढ़ की आवाज पार्टी के किये गये कामो की सरहाना की और उन्होंने कैप को भरी बहुमत से जितने का वादा किया|

Leave a Reply

Your email address will not be published.