मैं अपना घर बार छोड़कर आपकी सेवा के लिए समर्पित हूं- खेर

चंडीगढ़। चंडीगढ़ लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी व शिरोमणि अकाली दल की प्रत्याशी किरण खेर ने कहा है कि पिछले पांच सालों में चंडीगढ़ का विकास जितना उन्होंने किया है उससे पहले कभी नहीं हुआ। वीरवार को खेर ने शाम को पहली जनसभा सेक्टर-45 में बाल्मिकी मंदिर के सामने संबोधित की। इस मौके पर एरिया काउंसलर व डिप्टी मेयर कंवरजीत राणा भी मौजूद थे।  कांग्रेस के उम्मीदवार व पूर्व सांसद पवन कुमार बंसल पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने उनसे पूछा कि बंसल ने आज तक शहर के लिए किया क्या है? बाल्मिकी समाज की ओर से आयोजित जनसभा में खेर ने कहा कि बसंल ने शहर में पानी की कमी कभी महसूस नहीं की। केंद्र में जल संसाधन मंत्री होते हुए भी वह चंडीगढ़ के लिए अतिरिक्त पानी नहीं ला सके। उन्होंने कहा कि उनके प्रयास से बहुत जल्द शहर के लोगों को अतिरिक्त पानी मिलेगा। खेर ने अपनी अन्य उपलब्धियां भी गिनाईं। उन्होंने कहा कि बुडैल में उन्होंने पब्लिक टॉयलेट्स बनवाए, नए पार्क बनवाए। कई और भी विकास कार्य किए जो पहले कभी नहीं हुए। खेर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इतने समझदार प्रधानमंत्री हैं जो निर्णय लेने में ज्यादा समय नहीं लेते। इस अवसर पर सोनू शाह, गुजराल सिंह भी मौजूद थे। 
इसके बाद किरण खेर ने चंडीगढ़ के कजहेड़ी में हरमेश सिंह व पलसौरा में मंदीप सिंह द्वारा आयोजित जनसभाओं को संबोधित किया। कजहेड़ी में जनसभा को संबोधित करते हुए खेर ने कहा कि खेर ने कहा कि जलेबी की तरह उन्हें एक्टिंग नहीं आती। वह घर बार छोड़ कर लोगों की सेवा के लिए समर्पित हैं। शहर के विकास के लिए उन्होंने काम किया। अगर वह चुनाव जीतती हैं तो चंडीगड़ में खाली पड़े पदों को भरने का काम प्राथमिकता के तौर पर करेंगी। खेर ने  कहा कि कांग्रेस ने नारा दिया गरीबी हटाओ। पर यह सब उनका चुनावी मुद्दा रहा है आज तक। कांग्रेस के पास विकास करने के लिए कोई काम नहीं किया। खेर ने कहा कि वह इससे पहले भी कई बार कजहेड़ी में आईं हैं और यहां के लोगों से उन्हें हमेशा बहुत प्यार मिला है। उन्होंने कजहेड़ी में जितने विकास कार्य किए हैं वह इससे पहले कभी नहीं हुए। इस अवसर पर मेयर राजेश कुमार, सीनियर डिप्टी मेयर हरदीप सिंह, रामवीर भट्टी, अनीता चौधरी, शिंगारा सिंह मौजूद थे। इससे पहले हरमेश सिंह ने कहा कि खेर के सांसद बनने के बाद उनके गांव में विकास कार्य हुए। इसके बाद पलसौरा में आयोजित जनसभा में खेर ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई मुद्रा योजना हो या फिर उज्जवला योजना हो चंडीगढ़ में सभी योजनाओं का लाभ प्रत्येक व्यक्ति को दिया गया है। इसके बाद सेक्टर-43 की मार्केट में गोपाल शुक्ला की ओर से आयोजित जनसभा में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष संजय टंडन के साथ पहुंची किरण खेर ने कहा कि भाजपा ने अपने कार्यकाल के दौरान व्यापारियों व दुकानदारों के हित में अभूतपूर्व फैसले किए हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने हमेशा कतार के अंतिम व्यक्ति को ध्यान में रखकर अपनी योजनाएं बनाई हैं। खेर ने यहां भी अपनी पांच साल की उपलब्धियां गिनाईं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.