छत्तीसगढ़ में फहराया जाएगा सबसे लम्बा तिरंगा

रायपुर । छत्तीसगढ़ एक नए कीर्तिमान की तरफ बढ़ रहा है। दुनिया के 193 देशों में जो काम आज तक नहीं हो पाया वो भारत में होने जा रहा है। 11 अगस्त रविवार को सुबह 7 बजे से हज़ारों बच्चों, सामाजिक संस्थाओं और आम लोगों के माध्यम से 15 किमी. लंबा तिरंगा फहराया जाएगा।

रविवार को सुबह आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में लगभग 8 से 10 हज़ार लोगों के आने की उम्मीद है। इस आयोजन के समन्यवक अमीर हाशमी ने बताया कि यह विशाल आयोजन रविंद्र सिंह के मार्गदर्शन तथा सूरज यादव, रोहित सिंह, लक्ष्मीनारायण लाहोटी तथा रघुवीर यादव की टीम द्वारा किया जा रहा है। इसमें रायपुर, धमतरी, जगदलपुर, बलौदाबाजार और अन्य शहरों की लगभग 40 से अधिक सामाजिक संस्थाओं ने सहयोग दिया है। इस भव्य कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बधेल, प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी और प्रथम निर्वाचित मुख्यमंत्री डॉ. रमन  एक साथ एक स्टेज में शामिल होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.