छ्त्तीसगढ़ में प्री-मानसून की दस्तक, मौसम हुआ सुहाना
रायपुर । छत्तीसगढ़ में प्री-मानसून ने दस्तक दे दी है। हालंकि मानसून आने में चार से पांच दिन और वक्त लग सकता है। प्री मानसून की दस्तक से मंगलवार को राजधानी समेत कई इलाकों में हल्की हवा के साथ छींटे पड़े हैं। कहीं-कहीं जोरदारदार बारिश भी हुई है। छत्तीसगढ़ मौसम विभाग से मंगलवार को मिली जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ में जल्द ही तेज बारिश होने की संभावना बन रही है। हालांकि मानसून 22 जून से आने की संभावना है। जबकि मंगलवार को प्री-मानसून ने दस्तक दे दी है। आकाश में द्रोणिका बनने के कारण उत्तर क्षेत्र से पूरब तक हल्की वर्षा हो रही है। इसमें वेस्ट बंगाल, आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश, झारखंड, बिहार से लेकर छत्तीसगढ़ के कई स्थानों में हल्की बारिश की भी खबर है। राजधानी रायपुर समेत बिलासपुर, भिलाई, दुर्ग तथा सरगुजा के कई क्षेत्रों में बारिश होने की खबर मिली है। इससे लोगों को प्रचंड गर्मी से राहत मिली है।