जिंदल कम्पनी को जमीन देने के विरोध में भाजपा का प्रदर्शन
बेंगलुरु । भाजपा ने राज्य सरकार द्वारा जिंदल कम्पनी को 3667 एकड़ जमीन दिए जाने के फैसले के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन शुरू किया है।
भाजपा ने कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन पर कंपनी को जमीन बेचने के मामले में ‘रिश्वत’ लेने का आरोप लगाया। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा ने पूर्व में ही कहा था कि जिंदल को जमीन बेचने के फैसले के विरोध में बेंगलुरु में तीन दिनों का विरोध-प्रदर्शन किया जाएगा। विरोध प्रदर्शन में राज्य भाजपा अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा, पूर्व उप मुख्यमंत्री आर अशोक, के एस ईश्वरप्पा, विधानसभा उपाध्यक्ष गोविंदा कारजोल, विपक्ष के नेता कोटा श्रीनिवास पुजारी, राज्य भाजपा महासचिव के. शोभा करंदलाजे, सीटी रवि, रविकुमार और भाजपा सांसद, विधायक, पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।