जीडीपी-बेरोजगारी के आंकड़ों के बाद अब गरीबी छुपाने में लगी सरकार : सुरजेवाला
नई दिल्ली । एक ओर केंद्र की मोदी सरकार ‘सबका साथ-सबका विकास और सबका विश्वास’ के नारे के साथ काम करने की बात कह रही है, वहीं कांग्रेस नेता लगातार भाजपा को बेरोजगारी, किसानों की आत्महत्या, खस्ताहाल अर्थव्यवस्था के मुद्दे पर घेर रहे हैं।कांग्रेस ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर गरीबी को दीवार के पीछे छिपाने का आरोप लगाया है। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के गुजरात आगमन को लेकर अहमदाबाद में बन रही दीवार की ओर इशारा करते हुए कहा है कि केंद्र की मोदी सरकार अब गरीबी को दीवार के पीछे छुपाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने मंगलवार को किए अपने ट्वीट में लिखा, ‘किसानों की आत्महत्या के आंकड़े छुपाओ, जीडीपी और बेरोजगारी के आंकड़े छुपाओ, नोटबन्दी की सच्चाई छुपाओ तथा दीवार के पीछे गरीबी छुपाओ।’ साथ ही उन्होंने सरकार पर पिछले 40 साल में सबसे कम खपत के भी आंकड़े छुपाने की बात कही। कांग्रेस नेता ने केंद्र की ‘न्यू इंडिया’ की नीति पर तंज कसते हुए एक अन्य ट्वीट में लिखा, ‘हम ऐसे वक्त में रह रहे हैं जहां, जीडीपी को टन में मापा जाता है, वोल्ट में नागरिक अधिकार, डेसीबल में राष्ट्रवाद और दीवार की ऊंचाई और लंबाई में गरीबी। यही भाजपा का न्यू इंडिया है।’