जामिया हिंसा: दिल्ली पुलिस ने साकेत कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की

जामिया के किसी छात्र का नाम नहीं, करीब 100 गवाहों के बयान दर्ज

नई दिल्ली । दिल्ली पुलिस ने 15 दिसम्बर, 2019 को जामिया हिंसा मामले में दिल्ली की साकेत कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है। चार्जशीट में करीब 100 गवाहों के बयान दर्ज हैं।चार्जशीट में जामिया यूनिवर्सिटी के किसी छात्र का नाम नहीं लिया गया है। शरजील इमाम पर हिंसा भड़काने का आरोप लगाया गया है। चार्जशीट के मुताबिक जामिया हिंसा मामले में अब तक 17 गिरफ्तारियां की जा चुकी हैं। इनमें से न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी से 9 और जामिया इलाके से 8 लोगाें को गिरफ्तार किया गया है। मामले में पीएफआई की भूमिका की भी जांच की जा रही है।साकेत कोर्ट ने पिछली 17 फरवरी को जामिया हिंसा के मामले में शरजील इमाम को आज तक के लिए पुलिस हिरासत में भेजा था। दिल्ली पुलिस ने उसे चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट गुरमोहिना कौर की कोर्ट में पेश किया। वहां से उसे एक दिन की पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया था।दिल्ली पुलिस ने कोर्ट को बताया कि जामिया हिंसा के एक अभियुक्त ने बताया है कि उसने शरजील इमाम के भाषणों से प्रभावित होकर हिंसा को अंजाम दिया था। उसके बाद पुलिस ने शरजील इमाम को गिरफ्तार किया। शरजील इमाम शाहीन बाग में आपत्तिजनक भाषण देने के आरोप में जेल में बंद था। दिल्ली पुलिस ने उसे अब इस नए मामले में गिरफ्तार किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published.