जोधपुर: दो स्कॉर्पियो की भिड़ंत में नौ की मौत, पांच घायल
जोधपुर। जोधपुर-बालेसर रोड पर आगोलाई गांव से तीन किलोमीटर दूर तुलेसर गांव की सरहद पर दो स्कॉर्पियो की भिड़ंत हो गई। हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई। जबकि, 05 लोग घायल हो गए। घटना सोमवार देर रात करीब 11 बजे की है।
विश्नोई समाज के कुछ लोग सोमवार रात को भोजाकोर से जोलियाली में किसी विवाह समारोह में मायरा भरने के लिए दो गाड़ियों में निकले थे। जबकि, सोनी समाज के कुछ लोग एक स्कॉर्पियो में जोधपुर से देचू की तरफ जा रहे थे। देर रात करीब 11 बजे आगोलाई से तीन किमी दूर तुलेसर गांव की सरहद पर विश्नोई परिवार की आगे चल रही स्कॉर्पियो की सामने से आ रही सोनी परिवार की स्कार्पियो से भिड़ंत हो गई। हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई जबकि पांच लोग घाल हो गए। घायलों को पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से जोधपुर के एमडीएम अस्पताल भेज गया। इनमें से कुछ की हालत नाजुक बताई जा रही है।