टीएमसी ने मतदाताओं को कमरे में किया बंद
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की आठ लोकसभा सीटों पर सोमवार की सुबह से चल रहे मतदान के बीच बीरभूम जिले में मतदान केंद्र पर मतदान करने के लिए खड़े लोगों को कुछ लोगों ने पास के ही एक कमरे में बंद कर दिया। आरोप है कि बीरभूम जिले के सिउड़ी में सत्तारूढ़ तृणमूल कार्यकर्ताओं ने तमाम मतदाताओं को नंजरबंद कर दिया है।
सोमवार की सुबह करीब सात बजे बड़ी संख्या में लोग मतदान केंद्रों पर वोट डालने के लिए पहुंच गए थे। इस दौरान तृणमूल के लोग भी वहां पहुंच गए। वे सभी मतदान करने की लाइन में खड़े लोगों को बुला- बुलाकर अपने साथ ले गए। आरोप है कि इन सभी को एक कमरे में बंद कर दिया गया और वहां इन्हें मूढ़ी-चनाचूर खाने को दिया गया। साथ ही कह दिया गया कि तुम लोगों को वोट देने नहीं जाना है, तुम्हारा वोट दे दिया जाएगा। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की क्विक रिस्पांस टीम मौके पर पहुंच गई। चुनाव आयोग के अधिकारी भी पहुंच गए। टीएमसी कार्यकर्ताओं के चंगुल से बचकर निकले कुछ लोगों ने मीडिया के सामने चुनाव अधिकारियों से बात की। उन्होंने बताया कि किस तरह से उन्हें मतदान केंद्र से बुलाकर एक कमरे में बंद कर दिया गया। क्विक रिस्पांस टीम ने कहा है कि मामले की जानकारी से उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया जाएगा। इसके बाद टीम वहां से चली गई।