टीडीसैट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची केंद्र सरकार

भारती एयरटेल और टाटा टेलीसर्विसेज के विलय का मामला 
नई दिल्ली । भारती एयरटेल और टाटा टेलीसर्विसेज के विलय के मामले में दूरसंचार विवाद निवारण अपीलीय प्राधिकार (टीडीसैट) के आदेश के खिलाफ केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। सुप्रीम कोर्ट इस याचिका पर 8 जून को सुनवाई करेगा।आज इस मामले पर जल्द सुनवाई के लिए एएसजी विक्रमजीत बनर्जी ने चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली बेंच के समक्ष मेंशन किया। उसके बाद कोर्ट ने 8 जून को सुनवाई का आदेश दिया।केंद्र विलय से पहले इन कंपनियों से लगभग नौ हजार करोड़ रुपये का बकाया वन टाइम स्पेक्ट्रम चार्ज वसूलना चाहता है। टीडीसैट ने इस पर रोक लगाते हुए विलय को मंजूरी दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.