ट्रंप और इमरान ने की अफगानिस्तान में शांति बहाल करने पर चर्चा

वाशिंगटन । पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने सोमवार को  अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने अफगानिस्तान में संघर्ष समाप्त करने और आतंकवाद का खत्मा कर क्षेत्र में शांति स्थापित करने के उपायों पर चर्चा की।

ट्रम्प और खान के बीच हुई बैठक के बाद व्हाइट हाउस ने एक बयान में यह जानकारी दी। लेकिन इस बयान में पाकिस्तान को दी जाने वाली अमेरिकी सुरक्षा सहायता को बहाल करने का कोई जिक्र नहीं है।।

बयान के मुताबिक, ट्रम्प ने आशा जताई कि  दोनों नेता दक्षिण एशिया में शांति एवं स्थिरता लाने की दिशा में प्रगति करना जारी रखेंगे। साथ ही व्यापारिक समझौते बढ़ाने, सैन्य संबंधों को मजबूत करने सहित द्विपक्षीय संबंधों के सभी पहलुओं को पुनर्जीवित करेंगे।

व्हाइट हाउस के अनुसार, ट्रम्प ने खान से दक्षिण एशिया में शांति, स्थिरता और आर्थिक समृद्धि लाने के लिए दोनों देश कैसे मिलकर काम कर सकते हैं इसकी राह तलाशने के लिए मुलाकात की।

Leave a Reply

Your email address will not be published.