डॉ.आत्महत्या प्रकरण: आरोपित तीनों डॉक्टर 31 मई तक पुलिस हिरासत में रहेंगी

मुंबई । नायर अस्पताल में डॉक्टर आत्महत्या मामले में बुधवार को कोर्ट ने तीनों आरोपित डॉक्टरों को 31 मई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है। मामले की सघन जांच जारी है। उल्लेखनीय है कि नायर अस्पताल की डॉ. पायल तडवी ने 22 मई को रैगिंग से परेशान होकर अस्पताल के हास्टल में आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में आग्रीपाड़ा पुलिस स्टेशन में 23 मई को डॉ. भक्ति मेहर, डॉ. हेमा आहुजा व डॉ. अंकिता खंडेलवाल के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया था। मंगलवार को पुलिस ने आरोपित महिला डॉक्टर भक्ति मेहर को गिरफ्तार कर लिया था । बुधवार को तडक़े आग्रीपाड़ा पुलिस ने इस मामले में फरार डॉक्टर हेमा आहुजा व डॉ. अंकिता खंडेलवाल को भी गिरफ्तार किया और भोईवाड़ा कोर्ट में पेश किया। कोर्ट में डॉ. पायल तडवी की ओर से वकील नितीन सातपुते ने इस मामले में धारा 307 को बदलकर 302 करने की मांग की । इस बारे में फिलहाल कोर्ट ने अभी कोई निर्णय नहीं लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.