तीन दलों के लिए दुधारू गाय थी धारा 370: राजीव रंजन

पटना । कश्मीर समस्या के लिए तीन दलों को दोषी बताते हुए भाजपा प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि यह अजीब लगता है कि धारा 370 हटने के बाद जहां देश की अधिकांश जनता खुशियां मना रही है वहीं कांग्रेस, नेशनल कांफ्रेंस और पीडीपी अपनी छाती पीट पाकिस्तानियों जैसी बयानबाजी कर रहे हैं। ऐसे में लोग सोच रहे हैं कि आखिर देश की खुशी इन तीनों दलों को बर्दाश्त क्यों नही हो रही है?प्रवक्ता ने शनिवार को कहा कि यह जानते हुए भी कि धारा 370 से कश्मीरियों की बजाए पाक परस्त अलगाववादियों को मदद पहुंचा रही है, इन दलों ने आजतक 370 को क्यों बहाल रखा हुआ था? इसका सीधा जवाब यही है कि धारा 370 इन दलों के लिए दुधारू गाय के समान थी, जिसकी आड़ में इन तीनों ने कश्मीर को लूट-खसोट का अड्डा बनाकर रखा हुआ था और इस धारा के हट जाने का सीधा असर इनके भ्रष्टाचार पर पड़ने वाला है।
उन्होंने कहा कि 370 के कारण संपूर्ण भारत में लागू कई कानून कश्मीर में लागू नहीं हो पाते थे, जिसके कारण इडी और सीबीआई जैसी संस्थाएं वहां ठीक से काम नहीं कर पाती थी। भारत सरकार की ओर से वहां भेजे जाने वाले अरबों रुपयों का भारत सरकार को ठीक से हिसाब भी नहीं मिल पाता था लेकिन अब 370 हट जाने के बाद वहां भी भ्रष्टाचार के खिलाफ ठीक वैसी ही कारवाई हो सकती है, जैसे पूरे देश में हो रही है। यही वजह है कि यह लोग केंद्र सरकार के इस ऐतिहासिक निर्णय के खिलाफ दुष्प्रचार कर रहे हैं। भ्रष्टाचार के खिलाफ मोदी सरकार के कड़े रुख को जानते हुए इन्हें डर है कि कहीं केंद्र सरकार पिछले 70 साल में इनके द्वारा कश्मीर में किए कारनामों की पोल न खोल दे। हकीकत में इनका डर सही भी है।
राजीव रंजन ने कहा कि लोग जानते हैं कि मोदी सरकार के पिछले 5 सालों में सबसे ज्यादा शामत घोटालेबाजों और राष्ट्रविरोधी तत्वों की ही आयी है और अब 370 हटने के बाद कश्मीर में भी इन भ्रष्टाचारियों की बैंड बजनी तय है। इसके अलावा लोग जानते हैं कि अलगाववादियों के साथ भी इन तीनों दलों की दांत काटी दोस्ती रही है। इन्हें पता है इस धारा के हटने के बाद उनकी भी खैर नहीं है। यही वजह है कि जनभावना को दरकिनार कर तीनों दल सरकार के इस निर्णय के खिलाफ जनता को गुमराह करने का हरसंभव प्रयत्न कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.