तेलंगानाः दूसरे चरण का स्थानीय निकाय चुनाव आज
हैदराबाद (तेलंगाना)। राज्य के स्थानीय निकाय चुनाव में शुक्रवार को आज शांतिपूर्ण मतदान हो रहा है।
निकायों के चुनाव में प्राप्त जानकारी के अनुसार 11 बजे तक 43.9 फीसदी मतदान हुआ। सुबह 7 से शुरू हुआ मतदान शाम 5 बजे तक होगा। माओवादी प्रभावित जिलों में चुनाव सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक जारी रहेगा।राज्य चुनाव अधिकारी नागी रेड्डी ने बताया कि मतदान के दौरान अभीतक किसी प्रकार की अप्रिय घटना की खबर नहीं है। दूसरे चरण के स्थानीय चुनाव के अंतर्गत 180 जेडपीटीसी और 1850 एमपीटीसी के लिए चुनाव हो रहे है। 1 जेडपीटीसी उम्मीदवार निर्विरोध चुना गया है।