दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में आंधी की चेतावनी

बेंगलुरु । मौसम विज्ञान विभाग ने दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में रविवार को 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे तेजी के साथ हवायें चलने के साथ आंधी और बिजली गिरने की संभावना जताई है।
विभाग के अनुसार मौसम की भविष्यवाणी करने वाली एजेंसी ने राज्य के अलावा तमिलनाडु में भारी वर्षा का अनुमान जताया है। विभाग ने कर्नाटक और तमिलनाडु के मछुआरों को अगले कुछ दिनों तक समुद्र में मछली पकड़ने के लिए न जाने की भी सलाह दी है। इसके अलावा, उत्तर गुजरात तट से उत्तर पूर्व अरब सागर के ऊपर 35 से 45 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है। एजेंसी ने यह भी अनुमान लगाया है कि असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भारी वर्षा होने की संभावना है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published.