दक्षिण कन्नड़ क्षेत्र से नलिन कटील ने बनाई जीत की हैट्रिक
बेंगलुरु । दक्षिण कन्नड़ से भाजपा उम्मीदवार नलिन कुमार कटील ने कांग्रेस उम्मीदवार मिथुन राय को 2.69 लाख से अधिक मतों के अंतर से हराकर शानदार जीत दर्ज की है। उन्होंने पहले दौर से ही बढ़त बनाकर कर रखी थी। कटील ने लगातार तीन बार चुनाव जीतकर अपनी हैट्रिक पूरी की। नलिन ने पहले 1,43,709 वोटों के अंतर से चुनाव जीता था लेकिन इसबार अधिक अंतर के साथ जीत दर्ज करके अपने पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़कर कटील की जीत का जश्न मनाया।