दक्षिण चिली में विमान दुर्घटनाग्रस्त, 6 लोगों की मौत

सैंटियागो । दक्षिण चिली में मंगलवार को एक विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से छह लोगों की मौत हो गई। समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक विमान प्राइवेट एयरफील्ड ला पलोमा हवाईअड्डे से उड़ान भरने के बाद प्यूर्तो मॉन्ट शहर के लोस लागोस क्षेत्र के रिहायशी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। राज्यपाल हैरी जुर्गेन्सेन ने बताया कि विमान निजी कंपनी आर्कीपिलेगो का था, जोकि कमरशियल फ्लाइट्स का संचालन करता है। यह विमान एक घर के ऊपर गिरा है, जिससे वह मकान जलकर राख हो गया। दमकलकर्मी आग बुझाने पहुंच गए थे, लेकिन तब तक हादसे में पायलट सहित छह लोगों की मौत हो चुकी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.