दस्यु जगन गुर्जर ने पुलिस के सामने किया सरेंडर

दस्यु जगन गुर्जर ने पुलिस के सामने किया सरेंडरएक बंदूक तथा पांच कारतूस बरामद,पुलिस द्वारा की जा रही पूछताछ
धौलपुर । चंबल के बीहड में सक्रिय कुख्यात दस्यु जगन गुर्जर ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है। जिले के डांग इलाके में शुक्रवार सुबह दस्यु जगन गुर्जर ने अपने हथियार डाल दिए। दस्यु जगन गुर्जर की गिरफ्तारी पर 45 हजार रुपये का ईनाम घोषित है। चंबल के बीहड में पुलिस के प्रभावी दस्यु उन्मूलन अभियान के चलते दस्यु जगन गुर्जर को सरेंडर करने पर मजबूर होना पडा। अपने आपराधिक जीवन में चौथी बार सरेंडर करने वाले दस्यु जगन गुर्जर से पुलिस व्यापक पूछताछ कर रही है।
जिला पुलिस अधीक्षक डॉ अजय सिंह ने बताया कि दस्यु जगन गुर्जर ने शुक्रवार सुबह बसई डांग थाना इलाके में बाबू महाराज के मंदिर के पास बीहड में सरेंडर किया है। पुलिस ने दस्यु जगन गुर्जर के कब्जे से 315 बोर की एक बंदूक तथा पांच कारतूस बरामद किए हैं। जिले के बसईडांग थाना इलाके के गांव भवूतीपुरा निवासी दस्यु जगन गुर्जर पर कुल 45 हजार रुपये का ईनाम घोषित है। टाप टेन की सूची में पहले पायदान पर मौजूद दस्यु जगन गुर्जर पर राज्य पुलिस मुख्यालय की अपराध शाखा से 40 हजार तथा जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय से पांच हजार का ईनाम शामिल है। करीब ढाई दशक पूर्व वर्ष 1994 में बीहड का रुख करने वाला दस्यु जगन गुर्जर कई बार में गिरफ्तार हुआ और जमानत पर बाहर आया। इसी महीने की 12 तारीख को बाडी के मेन बाजार में फायरिंग तथा मुखबिरी के शक में करन सिंह का पुरा में फायरिंग तथा महिलाओं को बेअदब करने के बाद में पुलिस को दस्यु जगन गुर्जर की तलाश थी। दस्यु जगन गुर्जर के विरुद्व धौलपुर और करौली समेत अन्य जिलों में सौ से अधिक मामले दर्ज हैं। 

पुलिस द्वारा दस्यु जगन गुर्जर को जिला पुलिस की टाप टेन अपराधियों की सूची में डाला गया। इसके अलावा दस्यु जगन गुर्जर की तलाश में उसके गांव भवूतीपुरा पंहुची पुलिस की टीम पर पथराव करने के आरोप में पुलिस ने दस्यु जगन गुर्जर की मां रामश्री तथा भाभी रज्जो देवी को गिरफ्तार किया था। बताते चलें कि दस्यु जगन गुर्जर की गिरफ्तारी के लिए चम्बल के बीहड में सर्च आपरेशन के लिए धौलपुर के अपर पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र वर्मा, एटीएस जयपुर के एएसपी गुमानाराम और उपाधीक्षक सतीश यादव की टीमें बनाकर दस्युओं की तलाश की जा रही थी। सर्च आपरेशन में पुलिस और आरएसी के अलावा इमाजेंसी रेस्पांस टीम के प्रशिक्षित कमांडो बीहड की खाक छान रहे थे। जिसके चलते दस्यु जगन गुर्जर पर सरेंडर का दबाब बना और उसने पुलिस के सामने हथियार डाल दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.