दोपहर 3 बजे तक 38.5 प्रतिशत रहा मतदान

जम्मू । लोकसभा चुनाव 2019 के दूसरे चरण के लिए उधमपुर-डोडा-कठुआ और श्रीनगर-बडगाम की संसदीय सीट पर वीरवार दोपहर 3 बजे तक 38.5 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। दूसरे चरण में दोपहर 3 बजे तक रियासी में 62.7, कठुआ में 64.6, उधमपुर में 63.1, रामबन में 50.8, डोडा में 57.2, किश्तवाड़ में 50.4 प्रतिशत मतदान हुआ है जबकि बड़गाम में 17.1, गांदरबल 14.4 व श्रीनगर में 5.7 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.