नक्सलियों ने लगाए बैनर-पोस्टर,स्वतंत्रता दिवस का बहिष्कार करने का फ़रमान
राजनांदगांव । माओवादियों ने राजनांदगांव जिले में बैनर-पोस्टर लगातर स्वतंत्रता दिवस का बहिष्कार करने का फ़रमान जारी किया है। नक्सलियों ने राजनांदगांव से महज 10 किलोमीटर स्थित बुद्धूभरदा ग्राम पंचायत के आश्रित गांव कविराज टोला में शमशान घाट में बैनर लगाए हैं।
लालबाग पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नक्सली बैनर को जब्त कर लिया है। बैनर में लिखा था कि 15 अगस्त को राष्ट्रीय ध्वज नहीं फहराएं। साथ ही जातिवाद के नाम पर सरकार भेदभाव करना बंद करने की बात भी लिखी थी।नक्सलिओंं ने बैनर में अनुच्छेद 370 एवं 35 ए हटाने का भी विरोध किया है पूरे मामले में एडिशनल एसपी गोरखनाथ बघेल का कहना है की यह बैनर नक्सलियों ने नहीं, बल्कि कुछ शरारती तत्वों की हरकत है। इलाके में दहशत फैलाने के लिए कुछ शरारती तत्वों ने ये किया है। पुलिस इस मामले में हर बिंदु पर जाँच कर रही है।