नवाज शरीफ लंदन के लिए हुए रवाना

लाहौर । पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ मंगलवार को एयर एंबुलेंस से लंदन के लिए रवाना हो गए हैं। भ्रष्टाचार मामले में सात साल की सजा काट रहे नवाज शरीफ जमानत पर रिहा होने के बीस दिनों बाद इलाज के लिए विदेश गए हैं।

 समाचार पत्र डॉन के मुताबिक, नवाज के साथ उनके भाई शहबाज शरीफ और निजी डॉक्टर अदनान खान भी गए हैं। यात्रा के दौरान नवाज दो घंटों के लिए दोहा में रुकेंगे। लंदन में सघन स्वास्थ्य जांच के बाद वह बोस्टन जाएंगे।

 रिपोर्ट के मुताबिक, दोहा से एयर एंबुलेंस सुबह लाहौर हवाई अड्‌डे पर पहुंच गया था। एयर एंबुलेंस में सघन चिकित्सा केंद्र और एक ऑपरेशन थिएटर स्थापित किया गया। एयर एंबुलेंस में एक पारामेडिकल और मेडिकल टीम टीम भी गई है।

 आव्रजन सूत्रों के मुताबिक, नवाज शरीफ की मेडिकल फाइल उनके साथ यात्रा कर रही मेडिकल टीम को सौंप दी गई। प्रस्थान से पहले डॉक्टरों ने उनके खून की भी जांच की।

 पीएमएल-एन की प्रवक्ता मरियम औरंगजेब ने कहा कि नवाब का विमान दोहा में ईंधन भरने के लिए रुकेगा और वहां मेडिकल टीम भी बदल जाएगी।

 रिपोर्ट के मुताबिक, नवाज को लंदन रवाना करने के लिए बड़ी संख्या में समर्थक और पार्टी के नेता हवाई अड्‌डे पर मौजूद थे। पार्टी के बड़े नेताओं में आसिफ क्ष्वाजा और अहसान इकबाल भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.