निर्भया केस : अक्षय की पुनर्विचार याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज अपराह्न 1 बजे सुनाएगा फैसला

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने निर्भया गैंगरेप और हत्या के एक दोषी अक्षय की पुनर्विचार याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया है। कोर्ट आज ही दोपहर एक बजे फैसला सुनाएगा।

अक्षय की ओर से वकील एपी सिंह ने कहा कि पीड़ित का दोस्त मीडिया से पैसे लेकर इंटरव्यू दे रहा था। वो विश्वसनीय गवाह नहीं था। जस्टिस भूषण ने कहा कि इसका इस मामले से क्या संबंध है। तब एपी सिंह ने रेयान इंटरनेशनल केस में स्कूल छात्र की हत्या का उदाहरण दिया। एपी सिंह ने कहा कि इस मामले में बेकसूर को फंसा दिया गया था। अगर सीबीआई की तफ्तीश नहीं होती तो सच सामने नहीं आता। इसलिए हमने इस केस में भी सीबीआई जैसी एजेंसी से जांच की मांग की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.