नीति आयोग के दोबारा गठन को मिली मंजूरी, 15 जून को होगी बैठक

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीति आयोग के दोबारा गठन को मंजूरी दे दी है। आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार डॉ. राजीव कुमार को एक बार फिर से उपाध्यक्ष बनाया गया है, जबकि गृहमंत्री अमित शाह पदेन सदस्य होंगे। उल्लेखनीय  है कि प्रधानमंत्री नीति आयोग के पदेन अध्यक्ष होते हैं। नीति आयोग के पदेन सदस्यों में गृह मंत्री अमित शाह के अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त और कॉरपोरेट कार्य मंत्री निर्मला सीतारमण, कृषि व किसान कल्याण ग्रामीण विकास और पंचायती राजमंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी शामिल होंगे।योजना आयोग की जगह हुआ था गठन नीति (नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर ट्रांसफारमिंग इंडिया) आयोग कागठन एक जनवरी, 2015 को गठन किया गया था। इसको योजना आयोग के स्थान पर बनाया गया था। इसे सरकार का थिंक टैंक कहा जाता है। आयोग का प्राथमिक कार्य सामाजिक और आर्थिक मुद्दों पर सरकार को सलाह देने का है, जिससे सरकार आम लोगों के लिए हितकारी योजना का निर्माण कर सके। प्रधानमंत्री इसके अध्यक्ष होते हैं। 15 जून को होगी बैठकप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 15 जून को नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की बैठक होगी। पीएम मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग गर्वनिंग काउंसिल की यह पांचवीं बैठक होगी। नीति आयोग ने बैठक में भाग लेने के लिए सभी राज्‍यों के मुख्यमंत्रियों और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रमुखों को निमंत्रण भेजा है। कुछ सदस्य एक बार फिर शामिल नीति आयोग में सड़क परिवहन और राजमार्ग तथा सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यम मंत्री नीतिन गडकरी, समाजिक न्यय एवं अधिकारिता मंत्री थावर चंद गहलोत, रेल और वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल, सांख्यिकी और कार्यक्रम क्रियान्वयन राज्य मंत्री, योजना मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) राव इंद्रजीत सिंह इसमें विशेष आमंत्रित सदस्य होंगे । वी के सारस्वत, प्रोफेसर रमेश चंद्र और डा. वी के पॉल नीति आयोग में दोबारा पूर्णकालिक सदस्य बनाये गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.