पंक्षियों की तस्करी के आरोप में दो गिरफ्तार

सिलीगुड़ी। बैकुंठपुर डिवीजन के बेलाकोबा रेंज के वन कर्मियों ने बीती  रात गाजलडोबा इलाके से पंक्षियों की तस्करी करने के आरोप में दो लोगों  को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्करों की पहचान मोहम्मद मोहमद्दीन (26) एंव शिबू उरांव (58) बताया गया  है। गिरफ्तार दोनों तस्कर सिलीगुड़ी का निवासी है। शुक्रवार को दोनों तस्करों को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया जाएगा। बेलाकोबा रेंज के रेंजर संजय दत्त ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर गाजलडोबा कैनल के पास बाइक सवार दो लोगों की जब तलाशी ली गई तो तस्करों के पास से 9 तोता व मैना (पंक्षियों) बरामद किया गया । इसके साथ ही एक बाइक भी जब्त किया गया है। उन्होंने बताया कि दोनों तस्कर पंक्षियों की तस्करी कर गलगलिया लेकर जा रहा था।  तस्करों से पूछताछ से पता चला कि बागडोगरा, शिवमंदिर, सुकना, लाटागुड़ी आदि इलाकों से पंक्षियों को इकट्ठा कर उसे तस्करी के लिए गलगलिया भेजा जाता था। उन्होंने बताया कि इन दोनों तस्करों के साथ 20 से 25 तस्कर इस तस्करी में शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.