पं.बंगाल की जनता चाहती है बदलाव : कैलाश विजयवर्गीय

नागपुर, 20 मई (हि.स.)। भाजपा के वरिष्ठ नेता और पश्चिम बंगाल के भाजपा प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने बंगाल की राजनीति में बड़े उलटफेर की भविष्यवाणी की है और कहा है कि पं.बंगाल की जनता बदलाव चाहती है । उन्होंने भरोसा जताया कि इस बार बीजेपी को अपेक्षा से अधिक सीटें प्राप्त होंगी। 
केन्द्रीय मंत्री नितीन गडकरी के निवास पर हुई बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि बीते तीन दशक से बंगाल में हिंसा और राजनीति पर्यायवाची शब्द बने हुए हैं । पश्चिम बंगाल की जनता भय, भूख, भ्रष्टाचार और हिंसा के महौल से ऊब चुकी है। लोगों को अब शांति और विकास की दरकार है। इसलिए बंगाल की जनता परिवर्तन चाहती है। 23 मई को आने वाले चुनाव के नतीजों में यह परिवर्तन दिखाई देगा। 
कैलाश ने विश्वास जताया कि 2014 में महज 2 सीट पाने वाली बीजेपी इस बार बड़ा उलटफेर करने में कामयाब होगी।  साध्वी प्रज्ञा सिंह द्वारा नाथुराम गोडसे के बारे में दिए गए विवादास्पद बयान पर विजयवर्गीय ने कहा कि साध्वीजी अब गलती नहीं दोहरायेंगी | साध्वी प्रज्ञा के बयान को लेकर खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपनी प्रतिक्रिया देकर विरोध दर्ज करा दिया है। ऐसे में इस मामले को अधिक तुल देना उचित नहीं होगा। साध्वी प्रज्ञा हाल ही में बीजेपी में शामिल हुई हैं । पार्टी की विचारधारा और नीतियों से पूरी तरह वह अवगत नहीं हो पाई हैं जिसके चलते उनके गलत बयान हो गए हैं । विजयवर्गीय ने विश्वास जताते हुए कहा, लेकिन अब उन्हें पार्टी का रूख पता चल गया है। इसलिए वह भविष्य में ऐसी गलतियां नहीं दोहरायेंगी । 

Leave a Reply

Your email address will not be published.