पटना में चावल कारोबारी से दिनदहाड़े 60 लाख रुपए की लूट
पटना । राजधानी पटना में सोमवार को अपराधियों ने एक के बाद एक घटना को अंजाम देकर पुलिस की नींद उड़ा दी।सुबह सैर पर निकले एक व्यक्ति को मौत के घाट उतारने के बाद दोपहर में एक चावल कारोबारी से 60 लाख रुपए लूट लिए।.लूट की यह घटना अलामगंज थाना क्षेत्र में एनएमसीएच के पास उस समय हुई जब चावल व्यवसायी का कर्मचारी बैंक में रुपए जमा करने जा रहा था। बताते हैं किछह लुटेरे 3 मोटर साइकिल पर सवार होकर आए और एनएमसीएच के पास बैंक में पैसा जमा करने जा रहे चावल व्यवसायी के कर्मचारी से 60 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए। यह पैसा महराजगंज मंडी में पटन देवी मोड़ के पासस्थित संत किराना स्टोर के मालिक का बताया जा रहा है। रुपए लेकर कर्मचारी एनएमसीएच से ठीक पहले काली मंदिर मोड़ के पास पहुंचा तो वहांपहले से खड़े तीन मोटरसाइकिल पर सवार 6 अपराधियों ने उसे हथियार दिखाकर कैश लेकर जा रहे किराना स्टोर के स्टाफ को घेर लिया और हथियार के बल पर उससे कैश से भरे दोनों बैग लूटकर फरार हो गए।
दिन-दहाड़े हुए कैश लूट की इस घटना के बाद पटना पुलिस की टीम ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारीशुरू कर दी है। पुलिस उस स्टाफ से भी पूछताछ कर रही है जो रुपया जमा करने जा रहा था। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पटना के आस पास की सीमा सील कर दी गई है।